Friday, 14 July 2017

12 फरार पाकिस्तानियों से शहर को खतरा

12 फरार पाकिस्तानियों से शहर को खतरा
 * 17 की कांवड़ यात्रा को लेकर आईबी ने किया अलर्ट
* एसपी ने किया खुफिया तंत्र को सक्रिय 
 जबलपुर। टूरिस्ट बीजा में आए 12 पाकिस्तानी जबलपुर से  लापता हो गए है, इन लापता पाकिस्तानियों के आतंकी होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट किया गया है। आईबी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर 17 जुलाई को होने वाली विशाल कांवड यात्रा में हमला होने की आशंका जाहिर करते हुए अलर्ट रहने निर्देश दिए है।
 जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सालों में जबलपुर में 70 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक टूरिस्ट बीजा में जबलपुर आए थे। इसमें से वर्ष 2012 से 12 पाकिस्तानी लापता है। इसकी तलाश आईबी काफी समय से कर रही थी। खुफिया तंत्रों को सूचना मिली कि ये पाकिस्तानी आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो सकते है। इसके बाद खुफिया तंत्र को यह भी जानकारी लगी कि जबलपुर में सबसे बड़ी कांवड़ यात्र 17 जुलाई को निकाली जानी है जिसको वल्ड रिकार्ड भी बनना है। इस यात्रा में गड़बड़ी  फैलाई जा कसती है। 
 पुलिस ने शुरू की तलाश
 इंटेलीजेंस से मिलने वाली सूचना के बाद जबलपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने टीम बनाकर संवेदनशील इलाकों में लापता पाकिस्तानियों की तलाश शुरू की है। 

वर्जन 
आईबी से सूचना मिलने के बाद खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है। लापता पाकिस्तानियों की तलाश के लिए टीम कार्य कर रही है। पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा के मद्देनजर विशेष अलर्ट है। 
डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार
 पुलिस अधीक्षक जबलपुर

No comments:

Post a Comment