Friday, 16 October 2015

नेशनल पार्क खुले, टाइगर के दीदार हुए महंगे


जबलपुर। पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से पार्क खुल गए, लेकिन पहले दिन अपेक्षाकृत कम पर्यटक पहुंचे, लेकिन अगले दिनों के लिए अच्छी बुकिंग हो रही है। इस वर्ष प्रदेश के नेशनल पार्क एवं टाइगर सफारी में गेट पास का शुल्क 10 प्रतिशत महंगा हुआ है, लेकिन उसका असर कम नजर आ रहा है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पहले दिन ही 27 सफारी जंगल में गई तथा 147 पर्यटकों ने टाइगर के दीदार किए।
जानकारी के अनुसार नए शुल्क अगले तीन वर्षों के लिए तय किया गया। बांधवगढ़ प्रीमियम गेट से एंट्री लेने पर 240 रुपए, कान्हा में 180 रुपए अधिक, जबकि सभी नेशनल पार्क एवं टाइगर सफारी में सामान्य गेटों का शुल्क 120 रुपए बढ़ गया है।
ये हैं प्रीमियम गेट
कान्हा नेशनल पार्क में खटिया गेट प्रीमियम गेट की श्रेणी में आता है, वहीं बांधवगढ़ मे ताला प्रीमियम गेट में शामिल है। पहले कान्हा में खटिया प्रीमियम गेट है, जबकि किसली और सरही सामान्य गेट है।
आॅन लाइन बुकिंग
करीब तीन माह पहले से ही आॅन लाइन बुकिंग प्रारंभ हो जाती है। जानकारी के अनुसार टाइगर देखने के लिए पर्यटक सर्वाधिक पसंद कान्हा तथा बांधवगढ़ को पसंद करते हैं। इसके बाद लोगों की पसंद पन्ना एवं पेंच होती है। बांधवगढ़ तथा कान्हा में आधी सफारियां गाड़ी चलीं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगले दिन यानी 2 अक्टूबर की बुकिंग ज्यादा है, जबकि वीक एंड शनिवार तथा संडे को लगभग फुल बुकिंग है।
बांधवगढ़ में 27 वाहन चले
जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ में 40 सफारी पर्यटकों के लिए चलनी थीं, लेकिन मात्र 27 वाहन ही जंगल में गई और पर्यटकों को टाइगर के दीदार भी हुए। सुबह 15 सफारी तथा शाम को 12 सफारी चली। लगभग 115 पर्यटकों ने बांधवगढ़ में सैर की।
कोई असर नहीं
बुकिंग एजेंटों की माने तो पार्क की बढ़ी हुई दर का असर पर्यटकों की संख्या पर नहीं पड़ रहा है। आॅन लाइन बुकिंग तेजी से हो रही है। दरअसल, सीजन में स्थिति यह रहती है कि गेट पास दुगनी-तीन गुनी कीमत तक में ब्लैक में बिक जाते है। इस मायने बढ़े हुए शुल्क का असर पढ़ने की कोई संभावना नहीं है।
...वर्जन...
बांधवगढ़ सहित सभी पार्को में शुल्क बढ़ाए गए हैं, लेकिन इसका कोई असर बांधवगढ़ में नजर नहीं आ रहा है। बांधवगढ़ के लिए अच्छी बुकिंग की सूचनाएं मिल रही हैं।
मुरली कृष्ण, फील्ड डायरेक्टर, बांधवगढ़ 

No comments:

Post a Comment