शराब पी तो महिलाएं ठोकेंगी जुर्माना
-नशे की लत से मर्दों को छुटकारा दिलाने छपारा में काबिले तरीफ मुहिम
-पीने वाले से 101, पिलाने वाले से वसूला जाएगा 1001
जबलपुर। समीपवर्ती जिला सिवनी के छपारा विकास खंड के गोरखपुर ग्राम पंचायत में बढ़ी हुई शराबखोरी पर अंकुश लगाने तथा मर्दों की शराब छुड़वाने के लिए महिलाओं ने काबिले तारीफ मुहिम छेड़ दी है। यदि कोई मर्द शराब के नशे में घर आता है तो घरवाली ये खबर गांव की औरतों को बताएगी। इसके बाद महिलाएं इस शराबी का पानी बीच गांव में उतारेंगी और उससे 101 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। इसी तरह गांव में जगह-जगह अवैध तौर से शराब की बिक्री रोकने के लिए भी निर्णय गांव की महिलाओं के समूह ने लिया है।
जानकारी के अनुसार छपारा गांव में चाय पान के ठेले तथा विभिन्न
ठिकानों में देशी शराब आसानी से मिल जाती है। शराब दुकान दूर होने के कारण शराब ठेकेदार के एजेंट यहां शराब विभिन्न ठिकानों में छोड़ जाते हैं और शराबियों को शराब पीने के लिए सहजता से मिल जाती है। कई बार पुलिस के बात भी यह बात आई, लेकिन पुलिस यहां शराब की बिक्री रोकने में सफल नहीं हो पाई है, लेकिन इस बार अवैध शराब की बिक्री रोकने की महिलाओं ने ठान ली है। गांव का जो व्यक्ति पीने के लिए किसी को शराब बेचते मिला तो उसको महिलाएं सबक सिखाएंगी। इतना ही नहीं उससे 1001 रुपए जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
ये निर्णय गांव की महिलाओं ने पिछले दिन उत्साह में चलते लिया है। उत्साह का कारण था गांव में शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण होना। इस ग्राम पंचायत में लगभग 463 परिवार है, जिनकी आबादी करीब दो हजार है। सभी घरों में पक्के शौचालय बन गए है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी मे इस अवसर पर पंचायत में सभी ग्रामीण महिलाएं एकत्र हुर्इं, जिनके घरों में शौचालय बना था। वहां महिलाओं ने गांव में शराब की बढ़ती लत की बात उठाई तो पंचायत के पदाधिकारियों के साथ मिलकर फैसला लिया कि महिलाएं स्वयं शराब बंदी के लिए कदम उठाएंगी। यदि कोई मर्द शराब पीकर घर आता है तो उससे 101 रुपए जुर्माना वसूल की पत्नी को दिया जाएगा, जबकि कोई व्यक्ति शराब बेचता मिलता है तो उससे एक हजार रुपए लेकर कल्याण में खर्च होगा।
...वर्जन...
गांव की महिलाओं ने शराब बंदी रोकने संबंधी निर्णय लिया है। इसके लिए गांव की महिलाएं ही सामूहिक रूप से प्रयास कर रही हैं। गांव पंचायत का इसमें हस्तक्षेप नहीं होगा। महिलाओं को हर संभव सहयोग देने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कहा है।
उदय बेलवंशी, ग्राम सचिव
ग्राम पंचायत की महिलाओं ने क्या मुहिम चला रही है , इसकी जानकारी मुझे नहीं है। बहरहाल शराब बंदी के लिए समाज की महिलाएं ऐसा कोई कदम उठाती है तो सराहनीय ै। पुलिस अवैध शराब की बिक्री रोकने पूरा सहयोग करेगी।
एनके पांडे
टीआई छपारा जिला सिवनी
-नशे की लत से मर्दों को छुटकारा दिलाने छपारा में काबिले तरीफ मुहिम
-पीने वाले से 101, पिलाने वाले से वसूला जाएगा 1001
जबलपुर। समीपवर्ती जिला सिवनी के छपारा विकास खंड के गोरखपुर ग्राम पंचायत में बढ़ी हुई शराबखोरी पर अंकुश लगाने तथा मर्दों की शराब छुड़वाने के लिए महिलाओं ने काबिले तारीफ मुहिम छेड़ दी है। यदि कोई मर्द शराब के नशे में घर आता है तो घरवाली ये खबर गांव की औरतों को बताएगी। इसके बाद महिलाएं इस शराबी का पानी बीच गांव में उतारेंगी और उससे 101 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। इसी तरह गांव में जगह-जगह अवैध तौर से शराब की बिक्री रोकने के लिए भी निर्णय गांव की महिलाओं के समूह ने लिया है।
जानकारी के अनुसार छपारा गांव में चाय पान के ठेले तथा विभिन्न
ठिकानों में देशी शराब आसानी से मिल जाती है। शराब दुकान दूर होने के कारण शराब ठेकेदार के एजेंट यहां शराब विभिन्न ठिकानों में छोड़ जाते हैं और शराबियों को शराब पीने के लिए सहजता से मिल जाती है। कई बार पुलिस के बात भी यह बात आई, लेकिन पुलिस यहां शराब की बिक्री रोकने में सफल नहीं हो पाई है, लेकिन इस बार अवैध शराब की बिक्री रोकने की महिलाओं ने ठान ली है। गांव का जो व्यक्ति पीने के लिए किसी को शराब बेचते मिला तो उसको महिलाएं सबक सिखाएंगी। इतना ही नहीं उससे 1001 रुपए जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
ये निर्णय गांव की महिलाओं ने पिछले दिन उत्साह में चलते लिया है। उत्साह का कारण था गांव में शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण होना। इस ग्राम पंचायत में लगभग 463 परिवार है, जिनकी आबादी करीब दो हजार है। सभी घरों में पक्के शौचालय बन गए है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी मे इस अवसर पर पंचायत में सभी ग्रामीण महिलाएं एकत्र हुर्इं, जिनके घरों में शौचालय बना था। वहां महिलाओं ने गांव में शराब की बढ़ती लत की बात उठाई तो पंचायत के पदाधिकारियों के साथ मिलकर फैसला लिया कि महिलाएं स्वयं शराब बंदी के लिए कदम उठाएंगी। यदि कोई मर्द शराब पीकर घर आता है तो उससे 101 रुपए जुर्माना वसूल की पत्नी को दिया जाएगा, जबकि कोई व्यक्ति शराब बेचता मिलता है तो उससे एक हजार रुपए लेकर कल्याण में खर्च होगा।
...वर्जन...
गांव की महिलाओं ने शराब बंदी रोकने संबंधी निर्णय लिया है। इसके लिए गांव की महिलाएं ही सामूहिक रूप से प्रयास कर रही हैं। गांव पंचायत का इसमें हस्तक्षेप नहीं होगा। महिलाओं को हर संभव सहयोग देने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कहा है।
उदय बेलवंशी, ग्राम सचिव
ग्राम पंचायत की महिलाओं ने क्या मुहिम चला रही है , इसकी जानकारी मुझे नहीं है। बहरहाल शराब बंदी के लिए समाज की महिलाएं ऐसा कोई कदम उठाती है तो सराहनीय ै। पुलिस अवैध शराब की बिक्री रोकने पूरा सहयोग करेगी।
एनके पांडे
टीआई छपारा जिला सिवनी
No comments:
Post a Comment