Wednesday, 6 January 2016

फर्जी टीपी मामले में बाबू तिलासे ने खोले कई राज

फर्जी टीपी मामले में बाबू तिलासे ने खोले कई राज
* तीन और रेंजरों पर मामला दर्ज, गिरफ्तारी के प्रयास
* परत दर परत खुल रहे राज
जबलपुर। समीपवर्ती बालाघाट जिलें में टीपी घोटाले से लकड़ी की तस्करी के मामले में वन विभाग के बाबू सीताराम तिलासे को गिरफ्तार से मामले में परत दर परत राज खुलते जा रहे हंै। पुलिस ने तिलासे को 10 दिनों के रिमांड पर लिया है। वन विभाग के बाबू से हुई पूछताछ के बाद पुलिस को मामले में अहम जानकारी मिली है। इसके बाद पुलिस ने वन विभाग के तीन रेंजरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक बालाघाट गौरव तिवारी ने बताया कि फर्जी टीपी के जरिए इमारती लकड़ी का परिवहन करने के मामले में एसआईटी ने 13 लोगों  के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। करोड़ों की शासकीय लकड़ी चोरी के मामले में आरोपी बढ़ाएं जाएंगे। इस प्रकरण में पूर्व में एक रेंजर सहित दो वन कर्मी
शामिल होना पाए गए है लेकिन जांच के चलते वन कर्मियों की संख्या बढ़ गई है। मामले का मास्टर माइंड तथा फर्जी टीपी जारी करने वाला बाबू सीताराम तिलसाने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद प्रकरण में तीन रेंजर और आरोपी बनाए गए है जिनकी तलाश जारी है। वर्तमान में, राकेश डहरवाल, रेंजर हृदयपाल सिंह, वन रक्षक जगदीश भावत, वन रक्षक जेए पटले, राजेश टेमरे, अमित भदौरिया, बाबू एसएस तिलसाने, टिम्बर व्यापारी  नंदलाल व अन्य पकड़े गए हैं। इस प्रकरण में  टिम्बर मर्चेट संजय धुवारे तथा भूूपेन्द्र मंडलेकर को भी आरोपी बनाया गया है। मामले में बालाघाट पुलिस सितम्बर माह से लगातार जांच पड़ताल कर रही है तथा चार ट्रक सहित 500 नग से अधिक लकड़ी के लट्ठे जब्त किए जा चुके हैं।
चार अधिकारी है निलंबित
इस प्रकरण में आरोपी लिपिक सीताराम तिलासे, जगदीश भागवत,
रेजर हृदयपाल सिंग,  प्रभारी रेंजर हिमांशु राय निलंबित है।
आरोपियों को लेगी रिमांड पर
पुलिस द्वारा फर्जी टीपी में गिरफ्तार राकेश डहरवाल एवं टिंम्बर मर्चेट नंदलाल पटेल को पुलिस रिमांड पर ले सकती है। उक्त प्रमुख आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था लेकिन बाबू सीताराम तिलासे के गिरफ्तार होने के बाद रिमांड के प्रयास पुलिस कर सकती है।
वर्जन
 इस मामले में दो अन्य रेंजरों को आरोपी बनाया गया है जिसकी तलाश की जा रही है। उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने वन विभाग के बाबू को दस दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
गौरव तिवारी
 पुलिस अधीक्षक जबलपुर

No comments:

Post a Comment