होमगार्ड को अन्य विभागों की नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण
डीजीपी मैथिलीशरण गुप्त ने प्लाटून कमांडर की दीक्षांत में ली सलामी
जबलपुर। डायरेक्टर जनरल होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस मैथिलीशरण गुप्त ने होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र मंगेली में प्लाटून कमांडर के 24वें दीक्षांत समारोह में कहा कि शासन ने हमारे प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है, अब अन्य विभागों में स्थई नौकरी की भर्ती मे होमगार्ड के जवानों को 30 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
उन्होंने उपस्थित होमगार्ड एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्थान से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी परिवीक्षाधीन प्लाटून कमांडर सक्रिय सेवा के क्षेत्र
में कदम रख रहे हैं। आशा की जा रही है कि सभी जवान गौरवशाली समाज के लिए समर्पित होकर अपनी सेवा करें।
उन्होंने कहा कि होमगार्ड का भविष्य अन्य विभागों की तुलना में उज्ज्वल रहे। आज होमगार्ड प्रभावी ने जीवन रक्षक के रूप में समाज में सामने आया है। जहां कहीं भी प्राकृतिक आपदाएं आई हैं, वहां होमगार्ड ने अहम भूमिका का निर्वाह किया है। हम दावे से कह सकते हैं कि एसडीआरएफ के जवान न केवल लोगों की जान बचाएंगे, बल्कि इमरजेंसी आॅपरेशन भी साथ में चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हम यदि किसी की जान बचा सकते हैं तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
उन्होंने बताया कि होमगार्ड भोपाल में ऐसी ढांचा तैयार कर रहा है कि
इन्टनेशनल सेटेलाइट के माध्यम से आपदा के समय कार्य कर सकेगा। हम सभी सिविल डिफेंस वॉलेंटियर को होमगार्ड से जोड़ने का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान मंगेली में 83 करोड़ की लागत से संस्थान को विकसित किया जाना है, जिसकी डीपीआर शासन के पास भेजी गई है।
बैंड को पुरस्कृत किया
दीक्षांत समारोह के दौरान सीटीआई के बैंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करे हुए 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा भी की। उन्होंने कम समय में बेहतर बैंड तैयार करने की भी प्रशंसा की। उन्होंने डिवीजन स्तर पर भी बैंड दल तैयार करने के लिए कहा।
34 प्रशिक्षार्थी पास आउट
केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्ड मंगेली में 24वें दीक्षांत समारोह में 34 परिवीक्षाधीन प्लाटून कमांडर पास आउट हुए। इस अवसर पर शानदार परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी होमगार्ड मैथिलीशरण गुप्त एवं श्रीमती गुप्त थे। इस अवसर पर आईजी होमगार्ड केएस राठौर, डीआईजी होमगार्ड विशद तिवारी, कलेक्टर शिवनारायण रूपला, एसपी डॉ. आशीष, सीनियर स्टाफ अपूर्व शुक्ला, श्रीमती प्रीति बाला सिंह, महेन्द्र पन्द्रे, टीआर चौहान, राजेश जैन, आशीष खरे तथा अन्य उपस्थित थे।
डीजीपी मैथिलीशरण गुप्त ने प्लाटून कमांडर की दीक्षांत में ली सलामी
जबलपुर। डायरेक्टर जनरल होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस मैथिलीशरण गुप्त ने होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र मंगेली में प्लाटून कमांडर के 24वें दीक्षांत समारोह में कहा कि शासन ने हमारे प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है, अब अन्य विभागों में स्थई नौकरी की भर्ती मे होमगार्ड के जवानों को 30 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
उन्होंने उपस्थित होमगार्ड एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्थान से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी परिवीक्षाधीन प्लाटून कमांडर सक्रिय सेवा के क्षेत्र
में कदम रख रहे हैं। आशा की जा रही है कि सभी जवान गौरवशाली समाज के लिए समर्पित होकर अपनी सेवा करें।
उन्होंने कहा कि होमगार्ड का भविष्य अन्य विभागों की तुलना में उज्ज्वल रहे। आज होमगार्ड प्रभावी ने जीवन रक्षक के रूप में समाज में सामने आया है। जहां कहीं भी प्राकृतिक आपदाएं आई हैं, वहां होमगार्ड ने अहम भूमिका का निर्वाह किया है। हम दावे से कह सकते हैं कि एसडीआरएफ के जवान न केवल लोगों की जान बचाएंगे, बल्कि इमरजेंसी आॅपरेशन भी साथ में चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हम यदि किसी की जान बचा सकते हैं तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
उन्होंने बताया कि होमगार्ड भोपाल में ऐसी ढांचा तैयार कर रहा है कि
इन्टनेशनल सेटेलाइट के माध्यम से आपदा के समय कार्य कर सकेगा। हम सभी सिविल डिफेंस वॉलेंटियर को होमगार्ड से जोड़ने का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान मंगेली में 83 करोड़ की लागत से संस्थान को विकसित किया जाना है, जिसकी डीपीआर शासन के पास भेजी गई है।
बैंड को पुरस्कृत किया
दीक्षांत समारोह के दौरान सीटीआई के बैंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करे हुए 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा भी की। उन्होंने कम समय में बेहतर बैंड तैयार करने की भी प्रशंसा की। उन्होंने डिवीजन स्तर पर भी बैंड दल तैयार करने के लिए कहा।
34 प्रशिक्षार्थी पास आउट
केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्ड मंगेली में 24वें दीक्षांत समारोह में 34 परिवीक्षाधीन प्लाटून कमांडर पास आउट हुए। इस अवसर पर शानदार परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी होमगार्ड मैथिलीशरण गुप्त एवं श्रीमती गुप्त थे। इस अवसर पर आईजी होमगार्ड केएस राठौर, डीआईजी होमगार्ड विशद तिवारी, कलेक्टर शिवनारायण रूपला, एसपी डॉ. आशीष, सीनियर स्टाफ अपूर्व शुक्ला, श्रीमती प्रीति बाला सिंह, महेन्द्र पन्द्रे, टीआर चौहान, राजेश जैन, आशीष खरे तथा अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment