जबलपुर। जिले में बारूद एवं पटाखे के लायसेंस को लेकर चलने वाली भर्राशाही के बीच प्रशासन ने पटाखा एवं बारूद के कारोबार करने वालों को छूट दे रखी है। शहर के व्यस्तम इलाकों में पटाखों के अब भी भंडारण किए गए है जबकि पेटलावद की घटना के बाद प्रशासन ने कछियाना की कुछ दुकानों में दबिश देकर रस्म अदायगी की जबकि दर्जनों पटाखा व्यापारी ने व्यस्तम व्यवसायिक एवं रहवासी इलाको में आतिशबाजी के सामान का जखीरा लगा रखे है। पत्थरों की तुड़ाई एवं खदान में काम के लिए बारूद एकत्र कर खा गया है।
मालूम हो कि पिछले दिनों मुख्य मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग में तमाम बारूद के कारोबार करने वाले की सूची के साथ उनके यहां व्यवस्था संबंधी जांच पड़ताल करने सख्त निर्देश दिए थे। अनेक कलेक्टरों के पास इनकी व्यवस्थित सूची भी नहीं थी जिसके कारण उनकी खिंचाई भी की गई। जिला प्रशासन ने आूूॅनफानन लायसेंस शाखा से लायसेंस धारकों की सूची तैयार की है लेकिन उनके भंडारण की जांच पड़ताल करने अब तक कोई टीम नहीं निकली।
यहां है भारी बारूद
सूत्रों की माने तो गलगला में ही करीब आधा दर्जन दुकानदारों ने अपने बाजार में ही गोदाम बना रखे है। दीवाली के समय तो यहां टनों से बारूद वाले पटाखे एकत्र होती है। यूं आतिशबाजी को लेकर वर्ष भी यहां भारी मात्रा में विस्फोटक रहता है। इसी तरह कछियाना , घोडा नक्कास, मिलौनीगंज, हनुमानताल , गढ़ा फाटक में भी करीब दो दर्जन दुकानों में पटाखे का भंडारण किया जाता है। कोतवाली में एक पटाखा गोदाम में आगजनी की घटना भी हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद यहां भंडार अब भी हो रहा है।
माइनिंग कारोबारी हुए सतर्क
पेटलावद में हुई घटना के बाद जबलपुर तथा पड़ोसी जिले कटनी के मानइनिंग का कारोबार करने वालों ने अपने बारूद के गोदाम व्यवसायिक एवं रहवासी क्षेत्र से रातों रात हटा लिए है जबकि पटाखा का कारोबार करने वाले बेखौफ है चूंकि वे शस्त्र शाखा में हर महीना भेंट चढ़ाते है जिससे वे बेखौफ हैं।
वर्जन
बारूद संबंधी कारोबार करने वालों की सूची तैयार की गई है। एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियों को वहां जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए है। ब्लास्ट का कारोबार करने वालों के स्टॉक कर्मचारी आदि की जांच कराई जा रही है।
एस धनराजू
प्रभारी कलेक्टर
ये है कारोबारियों की संख्या
कारोबार - लायसेंस संख्या
स्टोनक्रेशर ब्लास्ट - 11
मार्बल माइंस - 5
आतिशबाजी निर्माता - 27
12 महीना पटाखा - 88
फुटकर पटाखा 1287
No comments:
Post a Comment