बुद्धसेन को कलाकृतियां तैयार करने का हैजुनून
नरेन्द्र मोदी को करेंगे भेंट
जबलपुर। रीवा के बैकुण्ठपुर निवासी 50 वर्षीय बुद्धसेन विश्वकर्मा को लकड़ी की कलाकृति बनाने का जुनून हैं। इन कलाकृति का क्या होगा, कौन खरीदेगा, इसकी लागत कितनी आएगी? वे यह भी नहीं सोचते, मन में विचार आया और बनाने जुट जाते है। इस कलाकार में सिर्फ कला का जुनून हैं। उसका अपना काम लकड़ी के फर्नीचर बनाना है किन्तु अदना सी दुकान भी नसीब नहीं है। फेरी लगाकर फर्नीचर का काम कर अपने पूरे परिवार की परवरिस कर रहा है। उसके बच्च्चे स्कू ल -कालेज में पढ़ रहे है। अपने काम से समय निकाल कर कला की सेवा करते हैं।
कलाकार बÞुद्धसेन ने हफ्तेभर पहले लकड़ी की बनी बीएमडब्ल्यू मोटर बाइक तैयार की है। ये इतनी खूबसूरत और जीवंत लगती है कि ऐसा लगता है पेट्रोल डालो और इसमें बैठकर हवा में बाते करों किन्तु सावधान ये बाइक सड़कों पर दौड़ने के लिए नहीं बनाई गई है। यह तो शो मॉडल है और कलाकृति का बेजोड़ नमूना है। यह बीएमडब्ल्यू या अन्य किसी बड़े शो रूम को बेंचने अथवा वहां की शोभा बढ़ाने के लिए नहीं बनाई गई है। बुद्धसेन की ख्वाइश है कि वह इस बाइक को प्रभानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गिफ्ट करें। वे कभी भी अपनी बाइक लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करने दिल्ली कूच कर सकते है।
सब कुछ लकड़ी का
मोटर सायकिल का हैंडल, पेट्रोल टैंक, इंजन, टायर , मडगार्ड ,चके , सायलेंस सहित तमाम पार्ट सिर्फ लकड़ी से बनाए गए है जिससे बाइक को तैयार करने में करीब ढाई महीने का समय और कठिन परिश्रम लगा है, और अब यह तैयार हो चुकी है। आसपास से लोग इस बाइक को देखने बुद्धसेन के घर पहुंच रहे है और जो देखता है वह सराहना किए बिना नहीं रहता है।
नरेन्द्र मोदी को भेंट करूगा
ये बाइक मैने नरेन्द्र मोदी को गिफ्त करूंगा। मुझे किसी से मिलने के लिए मध्यस्थ की जरूरत नहीं पड़ती है मै सीधे उन तक पहुंच जाता हूं। चार साल पहले बिग अभिताभ बच्चन को लकड़ी के गणेश जी भेंट किए थे। इसी तरह की लकड़ी कल कलाकृति मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्य मंत्री दिग्वजय सिंंह, कलेक्टर , एसपी और कई लोगों को भेंट कर चुका हूं। मेरे लकड़ी के मंदिर लोग बेहद पसंद करते है। रीवा सहित प्रदेश के कई शहरों में उनके बनाए मंदिर लोगों के घरों में है।
बुद्धसेन विश्वकर्मा
कलाकार
No comments:
Post a Comment