विवि का आंतरिक और बाह्य स्वरुप में आयेगा निखार
जबलपुर, वेटरनरी पैरासाइटोलॉजी के विशेषज्ञ 34 वर्षो का बेहतर अनुभव, 149 रिसर्च, 48 आर्टिकल, डॉ.बीव्ही राव गोल्ड मेडल और प्रो.व्हीएस अलवर मेमोरियल से नवा जे प्रतिभा के धनीडॉ.प्रयाग दत्त जुयाल ने नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के नये कुलपति विवि को बाह्य एवं आंतरिक रुप से सुदृढ़ और सुव्यवस्थित कर देश में नंबर बनाने भरसक प्रयासरत हो गये हैं। कुलपति डॉ.जुयाल ने 26 फरवरी को विवि का कुलपति पद संभाला है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे बेहतर काम और बेहतर परिणाम देने के आदी हैं, उनके इस भरोसे से वेटरनरी विवि में एक नयापन दिखाई देने लगा है। डॉ.जुयाल ने चर्चा के दौरान विश्वास दिलाया कि सर्वप्रथम वे विवि के स्वरुप क ो निखारेंगे व कमियों को पूरा करने बेहतर फंडिंग के माध्यम से शैक्षणिक स्तर, फार्मस्, संसाधन, अनुसंधान, विस्तार के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेंगे।
शिक्षण, अनुसंधान पर गंभीर
पिछले दो कुलपति के कार्यकाल में विवि विवादों से घिरा रहा जिस कारण विवि के प्रशासनिक, शैक्षणिक आदि गतिविधियों में स्थिलता आ गई थी। इंडियन एडॉह्क ग्रुप एनटीटीएटी ओआईई फ्रांस के चेयरमैन पाकिस्तान सोसायटी आॅफ पैरासाइटोलॉजी के आजीवन सदस्य, एआईअीव्हीएम नीदरलैंड के सदस्य रहे कुलपति डॉ.जुयाल यूके, जापान, चाइना की अंतराष्टÑीय कांफे्रस में शामिल होते रहे हैं। वर्ष 2010 से गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस्स यूनिवर्सिटी लुधियाना के रजिस्ट्रार पद के बाद वेटरनरी विवि के कुलपति के रुप में पदस्थ हुए हैं। अपने अनुभव के जरिए वे विवि के शैक्षणिक, अनुसंधान और विस्तार कार्यक्रमों को ्रप्रभावी तरीके से बढ़ाने प्रयासरत हो गये हैं।
आमजन, कृषकों, छात्रों को बढ़ावा
डॉ.जुयाल ने बताया कि वेटरनरी विवि के डेयरी फार्मस, फिशरीज, गोटरी, पोल्ट्री आदि का प्रसार व विस्तार कार्य शुरु कर दिया गया है। कृषकों से लेकर आमजन को हर सुविधा व सटीक जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही मेरा गांव मेरा गौरव इस फार्मेट पर बेहतर वैज्ञानिकों द्वारा युवा कृषकों को वेटरनरी क्षेत्र में बढ़ावा प्रदान किया जायेगा जिससे प्रदेश व देश में वे अपना नाम कमाएंगे साथ ही विवि की गरिमा भी फै लेगी। उन्होंने बताया कि 10 से 21 करोड़ की लागत से बनने वाली हाईटेक लैब का प्रस्ताव पास हो गया है और शीघ्र ही कार्य शुरु हो जायेगा। यानि आगामी दौर में वेटनरी विवि देश में अपनी एक अनोखी पहचान बना लेगा।
No comments:
Post a Comment