जबलपुर। शहर में सोमवार 21 मार्च को एक बड़े हादसे से बाल बाल बच गया। जबलपुर रेलवे स्टेशन से कुछ आगे सतपुलस के समीप आयुध निर्माणी खमरिया से आने वाली मालगाड़ी की दो बोगिया पटरी से गिर गई। इन बोगियों में घातक गोला बारूद भरा हुआ था। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी सहित सुरक्षा संस्थान के सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया तथा बोगी को अपने घेरे मे ले लिया है। इसके पूर्व भी अगस्त 2015 में इसी तरह का हादसा हुआ। जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास बमों से भरी एक मालगाड़ी कोचिंग डिपो के समीप पटरी से उतर गई थी। पांच डिब्बे पटरी से उतर कर लगभग पलटने की स्थिति में थे।
No comments:
Post a Comment