Friday, 25 March 2016

नक्सली क्षेत्र में काम करना बड़ी चुनौती का कार्य



 नीरज सोनी
 एएसपी बालाघाट

सन 2002 बैच के डीएसपी नीरज सोनी वर्तमान में बालाघाट एएसपी के पद पर कार्यरत है। यहां आदिवासियों के पेड़ो की अवैध कटाई एवं जंगल के संरक्षण के लिए चल रही बहुचर्चित टीपी घोटाले में एसआईटी के प्रभारी है। आदिवासियों की जमीन से करीब 1 अरब की लकड़ी काटकर खुदबुर्द किए जाने के मामले पर गंभीर पड़ताल कर रहे पुलिस अधिकारी श्री सोनी इसके पूर्व बैतूल, रायसेन, होशंगाबाद तथा  छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ रह  चुके है उनका कहना है कि नक्सली क्षेत्र में पुलिस की ड़्यूटी करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। पुलिस को निष्पक्ष एवं न्याय प्रिय होना बेहद आवश्यक है, पुलिस के  चरित्र एवं कार्य का प्रभाव नक्सलबाद को बढ़ावा या फिर नियंत्रण करने में सहायक होता है। हमारे संवाददाता दीपक परोहा की श्री सोनी से हुई बातचीत के अंश-
प्रश्न- सामान्य जिलों की अपेक्षा नक्सली क्षेत्र में पुलिससिंग में क्या अंतर आ जाता है?
जवाब- नक्सली क्षेत्र में काम करना पुलिस के लिए चुनौती का कार्य है। पहला तो यहां पुलिस को हरवक्त अलर्ट रहने की जरूरत है। पुलिस को सावधानी के साथ ही जागरूक भी होना पड़ता है। पुलिस को पूरा प्रयास करना पड़ता है कि आदिवासी अथवा अन्य पीड़ित उसके पास आए तो वह संतुष्ट होए। उसे न्याय मिले, इससे उसका शासन-प्रशासन पर विश्वास बनेगा। यदि ये भरोसा हम खोते  है तो नक्सली अपनी विचारधारा से उन्हें प्रभावित करेंगे।
प्रश्न- पुलिसिंग किस तहर की होना चाहिए?
जवाब- गरीब जनता, आदिवासियों और दूर दूराज के गांवों में भी पुलिस का सतत संपर्क बनाए रखना पड़ता है। इसके लिए लगातार भ्रमण एवं गश्त की जरूरत पड़ती है। लोगों से संपर्क रखने के साथ ही उनकी जरूरतों एवं सुखदुख में सहभागी होना पड़ता है। समय समय पर समुदायिक पुलिसिंग के कार्य करने पड़ते है।
प्रश्न- ऐसे कौन से कार्य पुलिस कर रही है।
जवाब- शासन की लाभकारी योजनाओं को इन गरीब तक पहुंचाने के लिए पुलिस एक सशक्त सेतु का काम कर रही है। समय समय पर गांवों में कैम्प लगाकर समाजसेवी संस्थाओं के माध्य से कम्बल वितरण , दवाइयां वितरण, स्वास्थ्य कैम्प का कार्य किया जाता है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं युवाओं  को रोजगार के लिए सलाह तथा शासकीय एवं निजी कंपनियों में नौकरी हासिल करने के लिए आवश्यक मार्ग दर्शन आदि दिया जा रहा है।
प्रश्न- पुलिस की कोई ऐसी योजना जिससे पुलिस छबि में निखार आए?
जवाब-आईजी द्वारा शिक्षा-सुरक्षा योजना शुरू की गई है, इस योजना के तहत पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा का  माहौल बनाने जबदस्त पुलिसिंग कर रही है। अपराध की दर तेजी से नीचे लाया जा रहा है। गांवों को अपराध मुक्त करने प्रयास जारी है। इसके साथ ही गांवों में शिक्षा व्यवस्था पर ुपुलिस की मानीटरिंग चल रहीे है। विद्यार्थियों को एजूकेशन के लिए गाइड किया जा रहा है। पुलिस की इस योजना से पुलिस की छबि में काफी निखार आया है। 

No comments:

Post a Comment