सिवनी में मानव तस्करी का मामला
3 आरोपी जेल भेज गए
जबलपुर। एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उसको एक बच्चे की मां बनाने वाले शादी शुदा व्यक्ति का जब युवती से मन भर गया तो उसको हरियाणा में एक लाख रूपए में बेच गया। युवती को करीब 4 माह तक बंधक की तरह रखा गया। वहां से भाग कर आई युवती ने प्रेमी की बेवफाई और अपने हुए अत्याचार की रिपोर्ट पड़ोसी जिला सिवनी के कुरई थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने मानव तस्करी तथा बंधक बनाए जाने का प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जबलपुर सहित आसपास के जिले मंडला, डिंडौरी, बालाघाट तथा सिवनी में लगातार मानव तस्करी के मामले सामने आ रहे है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सीमवर्ती कुरई थाने के ग्राम ग्राम जुनारखेड़ा की 23 वर्षीय अनिता (काल्पनिक नाम) की जान पहचान पड़ोसी गांव के थांवरजोड़ी निवासी अर्जुन गौंड से हुई। अर्जुन गौड़ के प्रति अनिता आकर्षित हुई। यह मालूम होने के बावजूद कि अनुर्जन गौंड शादी शुदा है, वह उसके प्रेम जाल में उलझ कर रह गई। प्रेमी ने अनिता का दैहिक शोषण करने लगा। वह गर्भवती हो गई लेकिन इसके बावजूद उसने उससे विवाह नहीं किया। गांव वालों के दबाव और समाज के भयवश अर्जन ने अनिता को पत्नी की तरह बिन ब्याह के रखा लिया। कुछ माह पहले अनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म बाद करीब 3 महिला अर्जन के पास अनीता रही। इस बीच वह अनीता से छुटकारा पाने की जुगत में लग गया।
हरियाण के मुकेश से मुलाकात
कुछ माह पूर्व अुर्जन की हरियाणा निवासी मुकेश अग्रवाल से उसकी कुरई में मुलाकात हुई। मुकेश की पत्नी की मौत हो चुकी थी तथा उसकी दूसरी शादी नहीं हो रही थी तथा वह किसी ऐसी युवती की तलाश में था जो उसके बच्चों की देखरेख करे तथा वह उसे दासता पत्नी की तरह रख सके। इसके लिए वह रकम खर्च करने तैयार था। अर्जुन ने उसे अपनी दासता पत्नी अनीता को दिखाया। अर्जुन की मां भी अपनी अनचाही बहु से छुटकारा पाना चाहती थी। अर्जुन तथा उसकी मां लछमनिया बाई उम्र 52 वर्ष ने अनीता को 1 लाख रूपए में बेचने का इरादा कर लिया और मुकेश अग्रवाल निवासी महेन्द्र से 1 लाख रूपए ले लिए।
घुमाने के बहाने ले गया
करीब 4 माह पहले अर्जुन अनीता तथा उसकी बच्ची को घुमाने के बहाने महेन्द्रगढ़ हरियाणा ले गया जहां पीड़िता को घुमाने के बहाने बच्ची समेत हरियाणा ले गया। यहां उसने महेन्द्रगढ़ निवासी मुकेश अग्रवाल के घर अनीता और उसकी बच्ची का ेछेड़ कर भाग आया। यहां महेन्द्र अनीता से रात दिन मेहनत मजदूरी कराने लगा। घर का पूरा काम काज वह देखती थी। उससे खेत में भी काम कराया जाता था जबकि रात्रि में मुके श अनीता का अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। जी-तोड़ मेहनत और दैहिक शोषण से परेशान अनीता किसी तरह अपनी बच्ची को लेकर वहां से भागने में कामयाब हुई और यहा कुरई थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
वर्जन
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर अर्जुन, अर्जुन की मां तथा मुकेश अग्रवाला के खिलाफ मानव तस्करी के तहत भादंवि की धारा 470,471, 344, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
शिवराज सिंह
टीआई कुरई
राजस्थान में बिकी थी युवती
सिवनी जिले के ही हुगली थाना क्षेत्र की एक युवती को चार माह पहले राजस्थान में बेचा गया था। इस युवती के बचकर आने के बाद मामले का खुलासा हुआ। उल्लेखनीय है कि सिवनी सहित जबलपुर जिले की युवतियों को राजस्थान, हरियाणा, छतरपुर तथा बांदकपुर में बेचे जाने की अनेक घटनाएं हो चुकी है। उक्त क्षेत्र में यहां भगाकर ले जाए जाने वाली युवतियां बिक रही है। अब तक दर्जनों युवतियों के गायब होने का कोई सुराग नहीं मिला है।
हाल ही में मंडला में हुई घटना
हाल ही में एक युवती को दिल्ली में बेचे जाने की घटना हुई। एक एनजीओं के प्रयास से युवती मंडला वापस लौट कर आई । मंडला में बीते एक साल में मानवतस्करी से जुडे 8 मामले प्रकाश में आ चुके है। इसी तरह बालाघाट में करीब 70 अपहरण के मामले है जिसमें से कुछ मामलों में मानवतस्करी का मामला भी दर्ज किया गया है। उक्त क्षेत्रों से दक्षिण भारत तथा उत्तर भारत में बेरोजगार किशोर एवं बालाओं को काम धंधा दिलानें का झांसा देकर उन्हें बेचने वाले कई गिरोह सक्रिय है।
No comments:
Post a Comment