Friday, 5 February 2016

मंडला की बाला दिल्ली में 25 हजार में बिकी

 मंडला की बाला दिल्ली में 25 हजार में बिकी
 गैर सरकारी संगठन एनसीआईबी
  के प्रयास से चुंगुल से मुक्त हुई
जबलपुर। मंडला की एक बाला को दिल्ली में काम दिलाने का झांसा देकर उसका दिल्ली में 25 हजार रूपए में बेच दिया गया। आदिवासी बाला को दिल्ली बेचे जाने के खबर पर  गैर शासकीय संगठन नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने सक्रियता दिखाई तथा डीजीपी तक से पत्र व्यवहार किया गया। पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते युवती को अपहरणकर्ताओं ने अपने चंगुल से मुक्त कर दिया है लेकिन इस बाला के अपहरण के मामले में अब तक किसी को नहंी पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला से  थाना  मवई की युवती को आरोपी धर्मेन्द्र मरावी पिता सुक्खू मरावी निवासी टोकर टोला चंदवारा रैयत थाना बिछिया करीब एक वर्ष पूर्व काम दिलाने का लालच देकर दिल्ली ले गया। लंबे समय तक युवती के वापस ना आने व परिजनो से संपर्क नहीं होने पर युवती के पिता ने मवई थाना में शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं युवती के पिता ने एनसीआईबी के स्टेट इंचार्ज विदीप सिंह मरकाम को अपनी पुत्री के दिल्ली में फंसे होने की जानकारी दी थी।

डीजीपी को लिखा गया पत्र
एनसीआईबी के  टेट इंचार्ज द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मंडला जिले से किशोरी और युवतियों की तस्करी के संबंध में अवगत कराया। मंडला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह कलेश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मवई पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस पर मवई पुलिस ने जांच तेज की। इस बीच स्टेट इंचार्ज पुलिस अधिकारियो व परिजनो के लगातार संपर्क में बने रहे।
पुलिस ने आरोपी युवक के घर दबिश दी लेकिन युवक पुलिस के हाथ नहीं लगा। एनसीआईबी स्टेट इंचार्ज विदीप सिंह मरकाम ने पुलिस अधिकारियो से इस मामले की तह  तक जाने की मांग की। पुलिस के सामने रखा गया कि जिले में मानव तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है।
 एनसीआईबी तथा पुलिस के सक्रिय होने पर आरोपी युवक ने दिल्ली में अपने एजेंट का तत्काल युवती को छोड़ने के लिए कहा । इसके बाद युवती को मंडला भेज दिया गया।
अपराध दर्ज किया
 पुलिस द्वारा युवती के बयान दर्ज करने के साथ आरोपी युवक की पतासाजी कर पूछताछ की जा रही है। इस क्षेत्र से दिल्ली व अन्य महानगर तक पहुंचाई गई अन्य युवती, किशोरियो के संबंध मे जानकारी सामने आ सकेगी। एक पुलिस दल दिल्ली भी भेजा गया जों वहां मानव तस्करी में लिप्त एजेंट को पकड़ने प्रयास कर रही है। युवती ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली में एक महिला के पास 25 हजार रूपए में बेच दिया गया था।
वर्जन
युवती को दिल्ली में बेचे जाने के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
एपी सिंह
पुलिसअधीक्षक मंडला 

No comments:

Post a Comment