हाईकोर्ट के आदेश पर जांच कर सीईओ ने की अनुशंसा
समदड़िया मॉल की लीज निरस्त की जाए
-आदेश महंगा पड़ा सीईओ को, सेवानिवृति के दो माह पूर्व ही हटाए गए सीईओ
जबलपुर। बहुचर्चित समदड़िया मॉल की लीज निरस्त करने की अनुशंसा जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ अवध श्रोती ने कर दी है। उनको समदड़िया के खिलाफ जांच अनुशंसा देना महंगा पड़ गया। उनका रातों-रात तबादला कर दिया गया है तथा उनकी जगह प्रभार नगर निगम आयुक्त को दिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जबकि उनका सेवानिवृति मार्च माह में होनी है। अमूमन सेवानिवृति के छह माह पूर्व तक किसी अधिकारी एवं कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जाता है। इस आदेश से शासन प्रशासन कटघरे में आ गए है। सूत्रों की माने तो इसको लेकर मामला फिर एक बार हाईकोर्ट में पहुंच सकता है।
ज्ञात हो कि समदड़िया मॉल की लीज आवंटन तथा उसके बाद समदड़िया मॉल निर्माण के बाद समदड़िया मॉल की दुकानों की सीधे समदड़िया द्वारा लीज दी जा रही थी तथा रजिस्ट्रियां की जा रही थीं। समदड़िया मॉल के लीज आवंटन, समदड़िया मॉल तक बिजली विभाग द्वारा केबिल डालने, लीज से ज्यादा जमीन पर निर्माण कार्य, प्रमोटर स्कीम के तहत मॉल बनाने के बाद उसका नाम स्वयं के नाम पर रखने तथा दुकान स्वयं किराए पर अथवा लीज पर देने संबंधी अनियमितताओं के कारण लोकायुक्त पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
हाई कोर्ट में याचिका हुई थी दायर
लोकायुक्त पुलिस द्वारा अजीत समदड़िया सहित जेडीए के कई अधिकारी भी आरोपी बनाए गए थे। प्रकरण पंजीबद्ध कर लोकायुक्त ने जांच रिपोर्ट लोकायुक्त मुख्यालय आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया था, लेकिन शासन स्तर पर मामला रुका हुआ था। इधर, आरटीआई एक्टिविस्ट सुशील कुमार मिश्रा ने एक याचिका उच्च न्यायालय में दायर की थी, जिसमें कहा गया था लीज शर्तों का उल्लंघन करने वाले समदड़िया मॉल के संचालक के खिलाफ लीज रद्द करने की कार्रवाई की जाए।
हाईकोर्ट ने दिया फैसला
इस मामले में जेडीए ने जवाब पेश किया था कि चूंकि मामला लोकायुक्त जांच कर रही है अत: वे इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकते है, लेकिन न्यायालय जवाब से संतुष्ट नहीं था तथा आदेश जारी करते हुए कहा गया था लोकायुक्त आपराधिक मामले की विवेचना कर रहा हैं। सिविल नियम तथा जेडीए अपने नियमों के अनुसार जांच कर उचित कार्रवाई दो माह के भीतर करे, किन्तु जांच लम्बी होने के कारण जेडीए को जांच करने में लम्बा समय लग गया।
हाल में ही जांच पूरी
जानकारी के अनुसार जांच हाल ही में पूरी करने के बाद सीईओ अवध श्रोती ने लीज शर्त का उल्लंघन तथा अन्य अनियमितताओ को सही एवं सिद्ध पाते हुए माल की लीज रद्Þद कर शासन द्वारा अधिगृहीत कर लिए जाने की अनुशंसा जेडीए अध्यक्ष को की है। सीईओ की अनुशंसा पर जेडीए अध्यक्ष को आदेश पारित कर न है।
अनुशंसा की कॉपी यहां भेजी
सीईओ श्रोती ने अपने अनुशंसा की रिपोर्ट पर जेडीए अध्यक्ष, प्रमुख सचिव नागरीय विकास एवं पर्यावरण मंत्रालय, आयुक्त नगर निगम, एससी गांधी कार्यपालक यंत्री जेडीए, सम्पदा अधिकारी जेडीएम, अजीत समदड़िया व किशोर समदड़िया डायरेक्टर समदड़िया बिल्डर्स को प्रेषित किए है।
...वर्जन...
मैंने जांच पूरी करने के बाद लीज निरस्त करने के आदेश जारी करने वाली अनुशंसा जेडीए अध्यक्ष तथा संबंधित विभाग को प्रेषित कर दी है। प्रक्रिया के तहत जांच के आदेश का परिपालन किया जाएगा।
अवध श्रोती, सीईओ, जेडीए
No comments:
Post a Comment