जबलपुर। इस वर्ष बारिश के सीजन में सर्वाधिक सर्प दंश के मामले आए है। मेडिकल कालेज अस्पताल में सर्पदंश के प्रतिदिन तीन -चार मरीज आ रहे है। सर्पदंश से 50 प्रतिशत मामलों में मौत हो रही है। एक आंकड़े के मुताबिक जबलपुर जिले में ही सर्प दंश से प्रति वर्ष दो सौ से अधिक मौते होती है। इस बारिश के सीजन में दो दर्जन से अधिक मौत हो चुकी है। इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में एंटी वैनम इंजेक्शन का अभाव है।
सूत्रों के अनुसार सर्प दंश के बढ़ते मामले के कारण शासन ने सभी शासकीय अस्पतालों को एंटी वेनम इंजैक्शन रखने के सख्त निर्देश दिए है। जबलपुर में मेडिकल कालेज, विक्टोरिया अस्पताल, पाटन अस्पताल, पनागर अस्पताल के अतिरिक्त अन्य समुदायिक केन्द्रों में इंजैक्शन का अभाव है। वहंी मेडिकल स्टोर्स में एंटी वेनम मिलना बेहद मुश्किल काम है। कुल मिलाकर सहजता से उपलब्ध नहंी है।
पिछले दिनों बालाघाट में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को दौरा कर कलेक्टर ने अस्पतालों में हर हाल में इंजैक्शन रखने निर्देश दिए।
यहां हो रहे है ज्यादा मामले
सर्प दंश के सर्वाधिक मामले दमोह, डिंडौरी , बलाघाट और मंडला जिलों में सामने आ रहे है और यहां अधिकांश केस में मरीज की मौत हो रही है।
आधा घंटे में लगना चाहिए
सर्प विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सर्प दंश के आधा घंटे के भीतर एंटी वेनम मिल जाए तो सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति की जान बच सकती है। मुख्यत: कोबरा तथा वाइपर प्रजाति के सर्प के दंश से आदमी की मौत होती है। मरीज को एंटी वेनम देने के बाद अस्पताल ले जाना जरूरी होता है।
फ्रिज जरूरी
बताया गया कि एंटी वेनम रखने के लिए डी फ्रीजर या फ्रिज की जरूरत रहती है। 40 डिगी्र सेल्सियस तापमान होने पर इंजेक्शन खराब होने लगता है और उसका असर कई बार मरीजों को नहीं होता है।
कई जगह नहंी फ्रिज
बताया गया कि मंडला, डिंडौरी, दमोह, बालाघाट तथा सिवनी में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डी फ्रीजर नहंी है। अधिकांश यहा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज को इंजेक्शन लगाने के बाद मुख्यालय रेफर करना पड़ता है और यहां फिर उन्हें वेनम दिया जाता है।
वर्जन
जिले के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध कराए गए है। जहां इंटी वेनम खत्म हो जाते है वहां तत्काल आपूर्ति कराई जाती है। सर्पदंश में ज्यादातर मौते विलम्ब से मरीज को उपचार दिए जाने के कारण होती है। सर्प काटने पर प्राथमिक उपचार करना चाहिए।
एमएम अग्रवाल
सीएमएचओ जबलपुर
No comments:
Post a Comment