* जल्द नहीं निकाला जाता तो
बदल सकता था कैंसर में
* तीन इंच का चीरा लगाकर निकाला ट्यूमर
दीपक परोहा
942451
डॉ. आशीष टंडन
न्यूरो सर्जन जबलपुर
करीब चार माह पहले मेरो पास मैहर से लगभग बेहोशी की हालत में एक 3 साल के बालक मुन्ना को लेकर उसके माता पिता मेरे पास लेकर आए थे। बालक को उल्टी , बैचने और चक्कर आया करते थे किन्तु झटके नहीं आते थे। बच्चे का सिर का एक्सरे तथा सीटी स्क्रेन कराया गया। उसके सिर के एक तिहाई हिस्से में ट्यूमर फैला हुआ था।
उसके सिर का आॅपरेशन कर ट्यूमर निकालना बेहद जरूरी था।
बालक बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसके कारण उसका आॅपरेशन करने के पहले यह जानना जरूरी था कि कहीं सिर के टÞ्यूमर में कैंसर तो नहीं है। कैंसर टैस्ट कराया गया। यह एक अच्छी खबर थी कि उसको कैंसर नहंी हुआ था लेकिन और कुछ दिन ट्यूमर सिर पर फैलता तो कैंसर होने का खतरा था।
आंख से दिखना बंद
इस ट्यूमर के कारण नसों में तनाव और दबाव के कारण आंख की नसों पर असर पड़ा था जिसके कारण बालक की आंखों की रौशनी कम हो गई थी और जिस दौरान उसे लाया गया था तक लगभग दिखना ही बंद हो गया था।
माथे के पास चीरा
बालक के माथे के पास तीन इंच का चीरा लगाकर दूरबीन तकनीक का इस्तेमाल करके करीब 7-8 घंटे का आॅपरेशन चला। चूंकि ब्रेन की माइक्रो सर्जरी की गई थी, इससे दिमाग को नुकसान पहुंचने की संभावना कम हो गई , वहंी बालक जल्द स्वस्थ्य होने की संभावना भी थी। पूरा ट्यूमर बिना किसी परेशानी के निकाल लिया गया।
चार घंटे में सामान्य
बालक को आॅपरेशन के बाद होश आने पर उसका परीक्षण किया गया। आॅपरेशन के चार घंटे बाद ही बालक पूरी तरह सामान्य व्यवहार कर रहा था। उसको अच्छी तरह से सुनाई पड़ रहा था। आंखों में देखने की क्षमता भी बढ़ गई थी और बातचीत भी कर रहा था। आज बालक पूरी तरह स्वस्थ्य है।
बच्चा गोद में था
चूंकि बच्चा लगभग बेहोशी की हालत में था। अत: उसके सिर का उतना हिस्सा ही निश् चेत किया गया जितने का आॅपरेशन करना था। आॅपरेशन के दौरान बच्चा अपनी मां की गोद में ही था।
******************
ब्रेन हैमरेज के मामल बढ़ रहे
* बच्चों अथवा बड़ों में ब्रेन टÞ्यमर की वजह क्या है?
** अमूमन ट्यूमर होने की कोई विशेष वजह नहंी होती है लेकिन यह समझा जाता है कि यदि बच्चपन में कोई चोट लगी है अथवा शिशु के जन्म के दौरान सिर पर दबाव पड़ा है तो वह ट्यूमर का कारण होता है।
* अमूमन कितने लोगों को ब्रेन ट्यूमर की शिकायत रहती है।
** एक लाख में तीन व्यक्ति ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित रहता है।
* क्या ट्यूमर ब्रेन हैमरेज का कारण बनता है।
** टूयमर के कारण ब्रेन हैमरेज नहीं होता है लेकिन ट्यूमर का आकार जब ज्याद बढ़ जाता है तो वह फटजाता है जो हैमरेज का कारण बनता है।
* क्या ब्रेन हैमरेज के मामले बढ़े है?
** ब्रेन हैमरेज के कारणों में तेजी से बढ़े है। प्रतिवर्ष 60-70 मामले तो मेरे पास ही आ रहे है।
* ब्रेन हेमरेज के कई कारण हो सकते है।अमूमन ज्यादा शराब और सिगरेट पीने वाले को ब्रेन हेमरेज का खतरा बेहद अधिक होता है। सर्वाधिक ब्रेन हेमरेज हाई ब्लड प्रेशर के कारण होता है। शुगर के कारण भी हेमरेज हो रहे है। इसके अतिरिक्त अन्य कई कारण से होता है।
* हेमरेज से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
* शुगर पेसेंट , हृदय रोगी तथा ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को डॉक्टर की सलाह से नियमित दवाइयां खानी चाहिए। बिना उनकी अनुमति के अपनी इच्छा से खून बतला करने वाली अथवा केस्ट्रोल नियंत्रण करने वाली दवाइयों का सेवन करना भी ब्रेनहेमरेज का कारण बन सकता है।
No comments:
Post a Comment