Wednesday, 14 September 2016

खतरनाक स्तर पर प्रदूषण




 जबलपुर। प्रदेश के नगरों में तेजी से बढ़ता वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है , दूसरी तरफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों की की रिपोर्ट में कुछ स्थलों में प्रदूषण स्तर मानक स्तर से भी कम है। दरअसल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में मौजूदा प्रदूषण मापने का तरीका और तकनीक पुरानी हो चकी है। वहीं 2.5 माइक्रोन छोटे पार्टिकुलेट मैटर  कम प्रदूषण मापने में असमर्थ है। इसके साथ वायु में तेजी से बढ़ते रेडियेशन की मापने की तकनीक भी उपलब्ध नहीं है।
 जहां एक तरफ पूरे देश में वायु प्रदूषण विकराल समस्या बना हुआ है। प्रदूषण के मामले में मध्य प्रदेश भी पीछे नहीं है। हाल ही में लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि मध्य प्रदेश में भी  वायु प्रदूषण का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है। सर्वाधिक वायु प्रदूषण वालेमें वृद्धि ग्वालियर और फिर भोपाल में आई है।
 तेजी से हो रही वृद्धि
  वायु प्रदूषण की मध्य प्रदेश में भोपाल एवं ग्वालियर में सर्वाधिक है। यहां प्रदूषण मानक स्तर से उपर है। दूसरी तरफ प्रदेश के महानगरों में सबसे कम प्रदूषण जबलपुर में पाया गया है। लेकिन जबलपुर शहर को खुश होने की जरूरत नहीं हैं चंूकि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ने की दर जबलपुर में दर्ज की गई है।

 आखिर क्यो बढ़ा प्रदूषण
 जबलपुर में एक साल में वायु प्रदूषण की दर इतनी अधिक क्यों बढ़ गई है। इसको लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि जबलपुर में निर्माण कार्य के कारण धूल का प्रदूषण सर्वाधिक बढ़ा है जिसके कारण यहां प्रदूषण का प्रतिशत सर्वाधिक बढ़ा है।
 दिल्ली से कर रहे होड़
वायु प्रदूषण की वृद्धि के मामले में दिल्ली की गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर के रूप में होती है।  देश में वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली अब भी आगे है लेकिन लेकिन अब मध्य प्रदेश के कई शहर प्रदूषण के मामले में दिल्ली की होड़ लेने लगे है। यहां प्रदूषण की दर दिल्ली से कहीं अधिक तेजी से बढ़ी है।
प्रदूषण की स्थित भोपाल 2014
एमओ2   एमओ-2  एमपी -10
2 26 156
प्रदूषण की स्थित भोपाल 2015
3 23 168
प्रदूषण की दर प्रतिशत भोपाल
50 15 08
-------------------------
प्रदूषण की स्थित  ग्वालियर 2014
एमओ2   एमओ-2  एमपी -10
11 17 148
प्रदूषण की स्थित ग्वालियर 2015
10 41 127
प्रदूषण की दर प्रतिशत ग्वालिय
9 18   10
------------------------
प्रदूषण की स्थित  इंदौर 2014
एमओ2   एमओ-2  एमपी -10
11 20 144
प्रदूषण की स्थित  इंदौर2015
11 20 95
प्रदूषण की दर प्रतिशत  इंदौर
0 0 14
--------------------------
प्रदूषण की स्थित जबलपुर 2014
एमओ2   एमओ-2  एमपी -10
2 23 69
प्रदूषण की स्थित  जबलपुर 2015
9 26 88
प्रदूषण की दर प्रतिशत जबलपुर
35 1.8  13

No comments:

Post a Comment