Wednesday, 14 September 2016

खतरनाक पिकनिक स्पॉट , सुरक्षा के इंतजाम बौने,

पिकनिक स्पॉट द्वारा अब भारी जल भराव देखने उमड़ रही भीड़

 सेल्फी बनी है जानलेवा, सुसाइड पाइन्ट भी बने
जबलपुर। शहर के आसपास ज्यादा पिकनिक स्पॉट खतरनाक जल स्त्रोत के समीप स्थित है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण यहां तेजी से जल स्तर बढ़ा है। उफान मारती नदी और बढ़े जल स्तर को देखने इन दिनों लोग पिकनिक स्पॉट की ओर कूच कर रहे है। जबलपुर के खतरनाक पिकनिक स्पॉट में कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही पुलिस ने बल लगाया है लेकिन सुरक्षा के इंतजाम बौने हैं।
 जबलपुर के खतरनाक पिकनिक स्पॉट की बात की जाए तो भौगोलिक स्थिति से खतरनाक स्थल कम खतरनाक है वरन जहां पहुंचना सहज है, वे ज्यादा खतरनाक है। दरअसल पर्यटक वहां आकर सेल्फी अथवा बिना सावधानी बरते नहाने में अपनी जान गवां रहे है।
तिलवाराघाट जहां सर्वाधिक मौते
जबलपुर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर तिलवाराघाट एनएच -7 के किनारे स्थित है। तिलवाराघाट से नर्मदा का बहाव काफी तेज हो जाता है। इस बहाव लम्हेटा तथा धूंआधार तक काफी तेज होता है। तिलवाराघाट में नेशनल हाइवे पर बना नए पुल से लोग नर्मदा का विहंगम दृश्य देखने जाते है। पुल पर 10-12 लोग अमूमन हर वक्त मौजूद रहते है। इसके आगे कुछ ढाबा हैं जहां पिकनिक पर आए लोग पहुंचते है। इसके साथ तिलवारा घाट में स्नान एवं दर्शन के लिए लोग पहुंचते है। दरअसल तिलवाराघाट सुसाइडल पांइट बन चुका है। हाल ही में दो लोगों ने यहां खुदकुशी की। प्रतिमाह 4-5 लोग तिलवारा पुल से छल्लांग लगाते रहते है। इसके चलते यहां पुलिस पाइंट लगाया गया है। नाविकों को भी अलर्ट किया गया है । बहुत से लोगों की जान बचाई गई है। तिलवारा में 90 प्रतिशत मौत की वजह आत्महत्या होती है।
ग्वारीघाट तैनात है होमगार्ड
 ग्वारीघाट जहां इन दिनों पुलिस प्रशासन ने होमगार्ड के नाविक एवं  मोटर वोट तैनात किए है। नर्मदा का जल स्तर बढ़ा होने के बाद सैकड़ा श्रद्धालुओं को स्नान के लिए आना हो रहा है। तिलवाराघाट से लगे उमाघाट तथा इसके बाद जिलहरी घाट स्थित है। जिलहरी घाट में नर्मदा कुण्ड के रूप धारण करती है। यह स्थान तैराको को पहली पसंद है। नहाते वक्त डूबने की सर्वाधिक घटना जिलहरी घाट में होती है। जुलाई माह में तेन्दुखेड़ा के दो युवक सेल्फी के चक्कर में तिलवारा घाट में डूब गए।वहीं गोहलपुर से पिकनिक मानने आए दो युवक जिलहरी घाट में फुटवाल खेलते वक्त पानी में समा गए थे। फिलहाल जिलहरी घाट में तैराक तैनात नहंी किए है और न ही यहां पर सुरक्षा के इंतजाम है।

न्यू भेड़ाघाट
 विश्व प्रसिद्ध धूआधार जो कि भेड़ाघाट थानांतर्गत है। धूआधार के दक्षिणी तट को भी पिकनिक स्पॉट के रूप में कुछ सालों वे लोकप्रिय हुआ है। रोपवे बनने के कारण बड़ी संख्या में लोग न्यू भेड़ाघाट पहुंचे है। यहां से जहां धूआधार के साथ संगमरमरी घाटियों से बहते नर्मदा का विहंगम दृश्य देखने मिलता है। यहां चट्टानों में चढ़कर सेल्फी लेने अथवा चट्टानों में बैठकर नहाने के चक्कर में सर्वाधिक दुर्घटनाएं हुई है। इसके अतिरिक्त यह सुसाइट पाइंट भी बना हुआ है। यहां से गिरने वाले बाले की बचने की न के बराबर उम्मीद रहती है। चरगवां पुलिस ने बारिश में यहां पुलिस पाइंट लगाए है।

धूआधार-पंचवटी
 पिकनिक स्पॉट धूआधर जहां 12 महीने पर्यटकों की भीड रहती है। यहां सुरक्षा के लिए रैलिंग आदि लगाए गए है लेकिन इसके बावजूद अनेक खरनाक पाइंट है जो अभी खुल है और बारिश में कई हिस्से बेहद खतरनाक हो गए है। भेड़ाघाट पुलिस ने धूआधार के निकट पंचवटी घाट में पुलिस चौकी स्थापित है। पंचवटी नौका विहार के लिए विख्यात है। बारिश में नौका विहार प्रतिबंधित है लेकिन नाविक अपनी और पर्यटकों की जान जोखिम में डाल कर नौकाविहार कर  रहे है। धूंआधार भी सुसाइड पाइंट बन चुका है। यहां डूबने से कम आत्तहत्या करने की घटनाएं ज्यादा होती है। अमूमन आत्महत्या करने वाले का पता तब चलता है जब उसका शव उतराता हुआ मिलता है।
बरगी डैम
 बारिश में बरगी डैम पर पर्यटन की मनाही है लेनिक इसके बावजूद यहां सुरक्षा व्यवस्था को ताक में रखकर पर्यटक पहुंच रहे है और डैम की दीवार पर घूमते नजर आ जाते है। बारिश के कारण यहां फिलहाल कम भीड़ है। उल्लेखनीय है कि डैम के जब भी गेट खुलते है तो पर्यटकों का यहां मेला लग जाता है। बरगी डैम में दुर्घटना रोकने के लिए होमगार्ड के नाविकों की तैनाती की गई है।

बगदरी पाइंट
 खतरनाक पिकनिक स्पॉट के रूप में पाटन स्थित बगदरी फॉल 4 अगस्त 2014 को सामने आया था। इस फॉल में गोहलपुर क्षेत्र के एक ही परिवार के 11 लोग अचानक फॉल का पानी बढ़ जाने के कारण पानी में बह गए थे जिसमें से सभी की मौत हो गई। इस घटना के बाद अब तक बगदरी में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। दरअसल यहां लोग कम जाते है। भौगोलिक दृष्टिाकोण से खतरनाक स्पॉट होने के कारण पिछले दिनों ईद के मौके पर यहां पर्यटकों के आने की संभावना को लेकर पुलिस बल लगाया गया था।
 वर्जन
 ग्रामीण क्षेत्र स्थित पिकनिक स्पॉट जो बारिश में खतरनाक हो गए है। उसको लेकर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। थाना प्रभारी को पर्यटकों की भीड़ बढ़ने पर उनकी सुरक्षा संबंधी व्यवस्था करने निर्देश दिए गए है।

No comments:

Post a Comment