सिहोरा में 35 सौ करोड़ का प्राजेक्ट आएगा
स्टील उद्योग शुरू करने
कंपनी ने तेज किया काम
जबलपुर। जिले के ओद्योगिक प्रक्षेत्र हरगढ़ से कुछ किलोमीटर दूर घुघरा गांव में 35 सौ करोड़ की लागत से जल्द ही स्टील प्लांट शुरू होने जा रहा है। इसके लिए दुबई की कंपनी में काम शुरू कर दिया है। अब तक पेट्रोलियम पदार्थ का काम करने वाली नामी कंपनी गल्फ पेट्रो केम अब गल्फ स्टील जबलपुर के नाम से इस्पात उत्पादन करेगी।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने जबलपुर में सिविल लाइन क्षेत्र में अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित कर ली है जहां कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर कैलाश जोशी कंपनी के प्लांट को शुरू करने संबंधी कामकाज देख रहे है।
जमीन खरीदी
कंपनी सूत्रों के मुताबिक कंपनी को शासन ने करीब 20 एकड़ जमीन हरगढ़ में देने के लिए पेशकश की थी किन्तु कंपनी बड़े प्रोजेक्ट के लिए करीब 100 एकड़ जमीन चाह रही थी। इसके चलते कंपनी ने समीप स्थित घुघरा ग्राम में 70 एकड़ जमीन क्रय कर लिया है जिसमें बाउंड्रीवाल तथा अन्य निर्माण कार्य चल रहा है।
मुख्य मंत्री से मुलाकात
गल्फ स्टील जबलपुर की स्थापना के सिलसिल में कंपनी के डायरेक्टर दिल्ली निवासी आयुष गोयल की मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व में एक अन्य उद्योगपति के साथ मुलाकात हो चुकी है और मुख्य मंत्री ने उद्योग स्थापना के लिए अनुकूल माहौल एवं सहयोग का आश्वासन भी दिया है जिसके बाद यहां इस्पात उद्योग के स्थापना को तेज गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि उद्योग स्थापना संबंधी शासनकीय ओर से अनुमति एवं अन्य खानपूर्ति का कार्य भोपाल से ही हो रहे है। कंपनी ने शासन के साथ मई 2013 में करार कर चुकी है।
आयरन ओर पर्याप्त
मालूम हो कि सिहोरा तहसील में गोसलपुर सहित आसपास के इलाके में प्रचुर मात्रा में आयरन ओर मिल रहा है। इसमें आयरन की मात्रा में पर्याप्त है। अब तक यहां से आयरन ओर निर्यात किया जाता रहा है। जबलपुर का आयरन ओर चाइना सहित देश के अन्य स्टील कारखाने में जाता रहा है। आयरन ओर ब्लू डस्ट के रूप में बाहर जा रहा है। यहां प्रचुर मात्रा में आयरन ओर मिलने के कारण हरगढ़ में स्टील उत्पादन संबंधी 7 छोटी इकाइयां विभिन्न कंपनियों की कार्यरत है लेकिन ये प्रोजेक्ट काफी बड़ा होगा तथा क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के साथ क्षेत्र के विकास की संभावना को लेकर आएगा।
बाक्स --
आयरन के कारोबार में जहां मंदी का दौर चलने के कारण उद्योग स्थापना को लेकर संशय भी जाहिर किया जा रहा था लेकिन कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि कंपनी स्टील उत्पादन के लिए तैयार है और उनके उत्पादन के लिए गल्फ में खरीददार भी मौजूद है।
वर्जन
कंपनी तेजी से उद्योग स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है। जल्द की कागजी खानापूर्ति अभी शेष है। उद्योग स्थापना के कुछ समय लगेगा।
कैलाश जोशी
प्रोजेक्ट इंजीनिय्
स्टील उद्योग शुरू करने
कंपनी ने तेज किया काम
जबलपुर। जिले के ओद्योगिक प्रक्षेत्र हरगढ़ से कुछ किलोमीटर दूर घुघरा गांव में 35 सौ करोड़ की लागत से जल्द ही स्टील प्लांट शुरू होने जा रहा है। इसके लिए दुबई की कंपनी में काम शुरू कर दिया है। अब तक पेट्रोलियम पदार्थ का काम करने वाली नामी कंपनी गल्फ पेट्रो केम अब गल्फ स्टील जबलपुर के नाम से इस्पात उत्पादन करेगी।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने जबलपुर में सिविल लाइन क्षेत्र में अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित कर ली है जहां कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर कैलाश जोशी कंपनी के प्लांट को शुरू करने संबंधी कामकाज देख रहे है।
जमीन खरीदी
कंपनी सूत्रों के मुताबिक कंपनी को शासन ने करीब 20 एकड़ जमीन हरगढ़ में देने के लिए पेशकश की थी किन्तु कंपनी बड़े प्रोजेक्ट के लिए करीब 100 एकड़ जमीन चाह रही थी। इसके चलते कंपनी ने समीप स्थित घुघरा ग्राम में 70 एकड़ जमीन क्रय कर लिया है जिसमें बाउंड्रीवाल तथा अन्य निर्माण कार्य चल रहा है।
मुख्य मंत्री से मुलाकात
गल्फ स्टील जबलपुर की स्थापना के सिलसिल में कंपनी के डायरेक्टर दिल्ली निवासी आयुष गोयल की मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व में एक अन्य उद्योगपति के साथ मुलाकात हो चुकी है और मुख्य मंत्री ने उद्योग स्थापना के लिए अनुकूल माहौल एवं सहयोग का आश्वासन भी दिया है जिसके बाद यहां इस्पात उद्योग के स्थापना को तेज गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि उद्योग स्थापना संबंधी शासनकीय ओर से अनुमति एवं अन्य खानपूर्ति का कार्य भोपाल से ही हो रहे है। कंपनी ने शासन के साथ मई 2013 में करार कर चुकी है।
आयरन ओर पर्याप्त
मालूम हो कि सिहोरा तहसील में गोसलपुर सहित आसपास के इलाके में प्रचुर मात्रा में आयरन ओर मिल रहा है। इसमें आयरन की मात्रा में पर्याप्त है। अब तक यहां से आयरन ओर निर्यात किया जाता रहा है। जबलपुर का आयरन ओर चाइना सहित देश के अन्य स्टील कारखाने में जाता रहा है। आयरन ओर ब्लू डस्ट के रूप में बाहर जा रहा है। यहां प्रचुर मात्रा में आयरन ओर मिलने के कारण हरगढ़ में स्टील उत्पादन संबंधी 7 छोटी इकाइयां विभिन्न कंपनियों की कार्यरत है लेकिन ये प्रोजेक्ट काफी बड़ा होगा तथा क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के साथ क्षेत्र के विकास की संभावना को लेकर आएगा।
बाक्स --
आयरन के कारोबार में जहां मंदी का दौर चलने के कारण उद्योग स्थापना को लेकर संशय भी जाहिर किया जा रहा था लेकिन कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि कंपनी स्टील उत्पादन के लिए तैयार है और उनके उत्पादन के लिए गल्फ में खरीददार भी मौजूद है।
वर्जन
कंपनी तेजी से उद्योग स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है। जल्द की कागजी खानापूर्ति अभी शेष है। उद्योग स्थापना के कुछ समय लगेगा।
कैलाश जोशी
प्रोजेक्ट इंजीनिय्
No comments:
Post a Comment