Thursday, 14 April 2016

छोटे विमान सेवा के लिए हुआ एग्रीमेंट

छोटे विमान सेवा के लिए हुआ एग्रीमेंट
* सुप्रीम एविएशन ने ट्राइल उड़ान भरी,
  सोमवार तक तय हो सेड्यूल
  जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन की छोटे विमान सेवा नीति के  तहत  बहु प्रतिक्षित छोटे विमान की सेवा अब शहर में जल्द शुरू हो जाएगी। गुरूवार से आॅन लाइन बुकिंग जबलपुर से इंदौर, भोपाल तथा ग्वालियर के लिए शुरू कर दी गई है। सुप्रीम एविएशन कंपनी ने डुमना विमानतल से ट्राइल उड़ान भर चुकी है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार  मध्य प्रदेश में छोटे विमान के लिए लम्बे समय से शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा था। सुप्रीम एविएशन कंपनी में ट्रायल के तौर पर डुमना विमानतल से अपना 9 सीटर विमान उड़ा कर देख लिया है। इससे कंपनी काफी हद तक संतुष्ट है लेकिन नियमित सेवाएं कब से शुरू की जाएगी। इसके संकेत नहंी दिए गए है अलबत्ता सुप्रीम एविएशन कंपनी ने जल्द ही इंदौर से जबलपुर के बीच अपनी सेवा े शुरू करने की पेशकश की है।  सूत्रों की माने तो कंपनी में इंदौर विमान तल में भी अपने विमान उतार कर तथा उड़ान भर कर टेस्ट कर चुकी है। छोटे विमानों के लिए इंदौर तथा जबलपुर के एयरपोर्ट फिट है। अगले सप्ताह के अंत तक नियमित उड़ाने शुरू होने की संभवना है।
कंपनी ने बुकिंग शुरू की
जबलपुर-इंदौर  उड़ान भरने के बाद समय एवं सेड्यूल अनुकूल पाए जाने के बाद कंपनी ने लगभग ओके कर दिया है, किन्तु अभी एयरपोर्ट अर्थाटी को सेड्यूल नहीं सौंपा गया है। मध्य प्रदेश में जबलपुर-इंदौर, के लिए आॅन लाइन टिकिट की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही जल्द भोपाल, ग्वालियर के लिए आॅनलाइन टिकिट बुकिंग शुरूकर दी गई है। छोट विमान सेवा के तहत मध्य प्रदेश से नागपुर, रायपुर, वाराणसी तथा अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें कंपनी के विमान भरेंगे। किन्तु इसके लिए अभी कुछ समय लग सकता है।

वर्जन

 कंपनी के डायरेक्टर जबलपुर आए हुए है। विमानसेवा प्रारंभ करने के लिए एक एग्रीमेंट भी हो चुका है किन्तु अभी एयरपोर्ट अर्थाटी को विमान सेवाएं शुरू करने कोई सेड्यूल नहीं मिला है। फिलहाल जबलपुर-इंदौर के लिए छोटे विमान की सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसके बाद अगले चरण  में जबलपुर से भोपाल, ग्वालियर के लिए विमान सेवा प्रारंभ की जाने जाएगी। सोमवार तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
विनीत तिवारी
एएम डुमना विमानतल  
बाक्स
सरकार देगी क्षतिपूर्ति, एर्ग्रीमेंट में शर्ते भी
छोटे विमान की सेवाएं शुरू करने पर जबलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न  शहरों के लिए यात्री मिलना कठिन काम है अत: प्रदेश सरकार की नीति के तहत एक एग्रीेमेंट कंपनी से सरकार करेगी।  वायु सेवा में कंपनी को घाटा लगेगा अत: राज्य सरकार हर माह निजी कम्पनी को क्षतिपूर्ति के रूप में 1 करोड़ रूपए का भुगतान करेगी। सूत्रों की माने तो एग्रीमेंट संबंधित कंपनी ने कर लिया है। इतना ही नहीं नई नीति के तहत मध्य प्रदेश शासन  एवियेशन टरबाईन फ्यूल (एटीएफ) पर लगने वाले 4 प्रतिशत वैट से भी छूट देगी। निजी विमान आपरेटरों को राज्य सरकार के स्वमित्व वाले हवाई अड्डों पर नि:शुल्क सुरक्षा व्यवस्था सहित एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति भी राज्य सरकार करेगी। इस एग्रीमेंट के तहत आपरेटर को 60 प्रतिशत उड़ान प्रदेश के अंदर और 40 प्रतिशत उड़ान प्रदेश के बाहर भरना अनिवार्य होगा। ये अनुबंध तीन सालों के लिए किया गया है। आपरेटरों को कम से कम दो विमानों का संचालन करना अनिवार्य होगा। विमान का किराया तय करने का अधिकार निजी आपरेटर को होगा।

No comments:

Post a Comment